LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906

By | July 21, 2021

LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906 – विशेषताएं, लाभ, मापदंड, उदाहरण पूरी जानकारी हिंदी में


LIC of India ने एक नया प्लान LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906 को 19 जुलाई 2021 से इसकी शुरुआत कर दी है।

स्वास्थ्य आपके साथ-साथ सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय रहा है, आसमानों को छूते चिकित्सा खर्चों के इन दिनों में,जब कोई परिवार का सदस्य बीमार होता है, तब पूरे परिवार के लिए वह समय मुश्किल भरा होता है,एक समझदार व्यक्ति होने के नाते आप कभी नहीं चाहेंगे कि किसी भी दुर्भागयपूर्ण कारण से आपकी या आपके परिवार की योजनाएँ प्रभावित हों, तो फिर किसी भी चिकित्सीय आपताकालीन स्थिति की वजह से आपके मन की शांति को क्यों भंग होने दिया जाए।

लेकिन ज्यादातर लोग LIC की इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है क्योंकि एजेंट या सलाहकार आम लोगों तक पर्याप्त और सही जानकारी नहीं पहुँचा पाते हैं। अतः यहाँ पर मेरा प्रयास है कि आपको इतनी जानकारी मिल जाये कि, इस हेल्थ प्लान की जानकारी में इधर-उधर न भागना पड़े और पॉलिसी का उचित लाभ आप उठा सकें। किसी भी का स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है अगर व्यक्ति स्वस्थ नहीं है तो उसके परिवार की सारी खुशी और धन सब बेकार है

वैसे भी कोरोना की महामारी ने इंसान को इतना तो सबक सिखा ही दिया है कि लोग अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक हो जाये और हेल्थ प्लान पर पैसा खर्च करने से बिलकुल ना डरें। LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906 एक फेमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है जिसमें आपके परिवार के लोग भी शामिल हो सकते हैं। अब हम इस प्लान को गहराई से जानाने की किशिश करते हैं

LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906 में किन लोगों को सामिल किया जा सकता है?

LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906 में पालिसी की शुरुआत में ही परिवार के सदस्य को प्लान में शामिल कर सकते हैं। पालिसी के बीच में कोई भी इसमें शामिल नहीं हो सकता ( सिवाय पति/पत्नी और बच्चे के )।

यह भी पढ़ें -: LIC का कैंसर कवर प्लान 905 पूरी जानकारी

  • अगर पालिसी लेने की तिथि के बाद विवाह होता है तो पति या पत्नी शामिल हो सकते हैं।
  • अगर बच्चे का जन्म या 90 दिन उम्र पालिसी की तिथि के बाद पड़ती है तो बच्चा प्लान में शामिल हो सकता है।

LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906 मापदंड


आरोग्य रक्षक पालिसी में प्रवेश की आयु– इस पालिसी में शामिल होने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है
अधिकतम उम्र 65 वर्ष है।
– अगर आप बच्चे को शामिल कर रहे हैं तो बच्चे की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 20 वर्ष है।
आरोग्य रक्षक सीजिंग की आयु – सीजिंग उम्र, वह उम्र है जिसके बाद पालिसी का लाभ मिलना बंद हो जाता है।
– जो व्यक्ति पालिसी धारक है अर्थात जिसके नाम पर पालिसी है वह 80 वर्ष की उम्र तक पालिसी लाभ ले सकते है और इसके बाद लाभ मिलना बंद हो जाता है।
– किन्तु पालिसीधारक के अलावा अन्य सदस्य (पति-पत्नी या माता-पिता ) को 70 वर्ष तक ही पालिसी मिलेगा।
बच्चों के लिए सीजिंग की आयु अगर पालिसीधारक ने अपने बच्चे को शामिल किया है तो बच्चे को केवल 25 वर्ष की उम्र तक ही लाभ मिलेगा

नीचे दी गयी तालिका द्वारा भी समझें

 विवरणप्रविष्टि के समय न्यूनतम आयुप्रविष्टि के समय अधिकतम आयु
स्वयं/जीवनसाथी18 वर्ष65 वर्ष (पिछला जन्मदिन)
अभिभावक/जीवनसाथी के अभिभावक18 वर्ष65 (अंतिम जन्मदिन)
बच्चे91 दिन20 वर्ष (पिछला जन्मदिन)
बच्चों के लिए सीजिंग की आयु 25 वर्ष की उम्र तक
बड़ो के लिए सीजिंग की आयु पालिसी धारक – 80 वर्ष
अन्य बड़े सदस्य – 70 वर्ष

विशेषतायें और लाभ


LIC आरोग्य रक्षक योजना 906 में आपको, आपके ईलाज में लगने वाले वास्तविक खर्चे दिए जाते हैं या अस्पताल में भर्ती होने पर वही पैसा मिलेगा जो आपने पालिसी लेते वक्त HCB चुना है। ऐसा बिल्कुल नहीं है पालिसी में कम फायदा है। यह आपको अस्पताल के बड़े खर्चे से बचाता है और HCB के आलावा अन्य लाभ भी आपको मिलेगा।

यह भी पढ़ें -: LIC की जीवन भर पेंशन देने वाली योजना

हॉस्पिटल कैश बेनिफिट / HCB


जब व्यक्ति बीमारी या दुर्घटना की वजह से अस्पताल में भर्ती होता है। तब जो पैसा मिलता है वह HCB कहलाता है। यह पैसा कितना होगा, जितना आपने IDB ( Initial Daily Benefit ) चुना है। यह न्यूनतम 2500 रुपये है और अधिकतम 10,000 रुपये है। आप 2500, 3000, 4000, 10,000 के बीच कुछ भी चुन सकते हैं जो 500 के गुणांक में हो सकता है। लेकिन जितना अधिक आप IDB चुनेगें उतना अधिक प्रीमियम देना पड़ेगा।

उदाहरण के लिए सुनील ने 10,000 रुपये की IDB चुनी है और वह 6 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहता है तो उसे 60,000 रुपये (10000*6) मिल जायेगा। ध्यान देने वाली बात है कि, पालिसीधारक ने खुद पर जो IDB चुनी है अन्य सदस्य उससे ज्यादा IDB नहीं ले सकते हैं। और अगर व्यक्ति ICU में भर्ती है तो उसे दो गुना IDB मिलेगी अर्थात ICU में भर्ती होने पर डबल पैसा दिया जाएगा।

HCB का कितने दिन तक लाभ मिलेगा ?


पालिसी लेने के पहले वर्ष- प्रति व्यक्ति 30 दिन एवं ICU में 15 दिन का लाभ प्राप्त कर सकता है।

दूसरे साल से प्रति व्यक्ति 1 वर्ष में 90 दिन एवं ICU में 45 दिन का लाभ प्राप्त करेगा। इस प्रकार से पूरे पालिसी टर्म में प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम 900 दिन हॉस्पिटल कैश बेनिफिट का लाभ ले सकता है।

मेजर सर्जिकल बेनिफिट / MSB


कोई बड़ा ऑपरेशन होने पर जो रुपये मिलते हैं उसे MSB (मेजर सर्जिकल बेनिफिट) कहते हैं।
कोई बड़ी सर्जरी होने पर हॉस्पिटल कैश बेनिफिट (HCB) का सौ गुना मिलता है। इस प्लान के अंतर्गत 263 सर्जरी आती हैं और इन्हें चार कटेगरी में बाँटा गया है। जो निचे दिए गए हैं

  1. वर्ग 1 के अंतर्गत 31 सर्जरी आती हैं जिसमें 100% मेजर सर्जिकल बेनिफिट मिलता है।
  2. वर्ग 2 के अंतर्गत 59 सर्जरी आती हैं और इसमें 60% MSB मिलता है।
  3. वर्ग 3 के अंतर्गत 112 सर्जरी आती हैं इसमें 40% MSB मिलता है।
  4. वर्ग 4 के अन्दर 62 सर्जरी आती हैं और इसमें MSB का 20% मिलता है।

किस प्रकार की सर्जरी किस वर्ग में आती है इसकी जानकारी आपको निचे दे दी जाएगी दे दी जायेगी।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि, MSB के साथ आपको हॉस्पिटल कैश बेनेफिट भी मिलेगा

मेजर सर्जरी होने पर एक साल का प्रीमियम भी माफ हो जायेगा।

Quick Cash Benefit / QCB in LIC Plan 906


जब कोई बड़ी सर्जरी होती है और वह सर्जरी वर्ग 1 और 2 के अंतर्गत आती है तो QCB का लाभ प्राप्त होता है।
MSB का 50% रुपये तुरंत पालिसीधारक के खाते में भेज दिया जाता है।

एंबुलेंस लाभ / LIC आरोग्य रक्षक

इसके साथ MSB के वर्ग 1 और 2 के अंतर्गत आने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त लाभ जिसे एंबुलेंस लाभ कहा जाता है। प्रदान किया जाता है। यह लाभ प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 1 बार दिया जायेगा।

डे केयर प्रोसीजर बेनिफिट / DCPB

इसके अंतर्गत 244 सर्जरी आती हैं इसमें MSB में शामिल सर्जरी के अलावा 140 अन्य सर्जरी आती हैं। इसमें आपको HCB का 5 गुना रुपये का लाभ प्राप्त होता है और इसमें हॉस्पिटल में 24 घंटे भर्ती रहना भी जरूरी नहीं है।

DCPB का लाभ प्रतिवर्ष 3 बार लिया जा सकता है और पूरे जीवन में 30 बार लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

ध्यान देने वाली बात है कि DCPB का लाभ लेते हुए HCB का लाभ नहीं मिलता जबकि, MSB ( मेजर सर्जिकल बेनिफिट ) का लाभ लेते हुए HCB ( Hospital Cash Benefit ) का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें -: LIC की बेहतरीन धन वापसी योजना

मेडिकल मैनेजमेंट बेनिफिट / MMB


इसमें 5 बीमारी शामिल हैं

  • डेंगू
  • मलेरिया
  • निमोनिया
  • हेपेटाइटिस A वाइरल
  • पल्मोनरी टी बी

ये बीमारी होने पर हॉस्पिटल कैश बेनिफिट के अलावा IDB का 2.5 गुना लाभ प्राप्त होगा। और इसका लाभ प्रतिवर्ष 2 बार तक लिया जा सकता है।

ऑटो सेटअप बेनिफिट

आरोग्य रक्षक पालिसी लेते वक्त जो IDB ( प्रतिदिन लाभ ) चुना था, वह 3 वर्ष बाद 15 % प्रतिवर्ष बढ़ा दिया जायेगा और यह अधिकतम 1.5 गुना तक बढ़ सकता है।

उदाहरण के लिए सुनील ने 10 हजार रुपये IDB चुनी है और जुलाई 2021 को पालिसी ली है।

तब जुलाई 2024 के बाद IDB, 11,500 हो जायेगी। इस प्रकार बढ़ते हुए जब IDB, 1.5 गुना हो जायेगी तब यह बढ़ना रूक जायेगा।

Extended Hospitalization Benefit / EHB


अगर बीमाधारक अस्पताल में 30 दिन से ज्यादा भर्ती रहता है तो उसे EHB का लाभ मिलेगा।

EHB के अंतर्गत IDB, 10 गुना बढ़ जायेगा। अगर आपने 5000 रुपये चुना था तो वह 50 हजार रुपये हो जायेगा।

इसके अतिरिक्त HCB और MSB के लाभ को काटा नहीं जायेगा।

EHB का लाभ आप 1 वर्ष में एक बार ही ले सकते हैं और पूरे जीवन 10 बार ही ले सकते हैं और पूरे जीवन 10 बार।

आटो हेल्थ कवर / AHC


अगर पालिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो आगे का आरोग्य रक्षक का प्रीमियम माफ़ हो जायेगा और आरोग्य रक्षक पालिसी में शामिल अन्य सदस्य को बिना पैसा दिये अगले 15 वर्ष तक इसका लाभ मिलता रहेगा।

आरोग्य रक्षक पालिसी 906 में ध्यान देने योग्य बातें


  • जिस दिन आपने LIC आरोग्य रक्षक पालिसी 906 ली है उस दिन से 90 दिन तक वेटिंग पीरियड रहता है और इसके बीच पालिसी का कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर पालिसी लैप्स हो जाती है और पालिसी को दुबारा शुरू किया जाता है। तब वेटिंग पीरियड 45 दिन का होगा।
  • आरोग्य रक्षक पालिसी में लोन एवं सरेंडर की सुविधा नहीं मौजूद है।
  • इस पालिसी में मैचुरिटी लाभ नहीं मिलता है।

LIC की अन्य योजनायें

  • LIC Jeevan Utsav Plan 871
    LIC Jeevan Utsav Plan 871, Benefits, Features, parameter and Review Introducing LIC of India new plan launched on 29th. November 2023 which name is LIC Jeevan Utsav Plan 871 (LIC Table no. 871) is a combination of insurance, savings and pension. LIC Jeevan Utsav insurance plan 871 will provide assured returns and after maturity, the… Read More »
  • LIC धन वृद्धि प्लान 869
    LIC धन वृद्धि प्लान 869 की विशेषताएं, फायदे, उदाहरण, हिंदी में LIC of India ने 23 जून 2023 से एक नई योजना जिसका नाम “LIC धन वृद्धि प्लान 869” है की शुरुआत कर दी है, यह एक एकल प्रीमियम योजना है, LIC धन वृद्धि प्लान 869 में परिपक्वता से पहले आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती… Read More »
  • LIC जीवन किरण 870
    LIC जीवन किरण 870, विवरण, पात्रता, विशेषताएं हिंदी में LIC जीवन किरण 870 – LIC OF INDIA द्वारा एक नई टर्म योजना है। LIC जीवन किरण योजना 870 एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान वापसी योजना है। LIC OF INDIA ने इस योजना को जून 2023 को launch किया है। यह भी पढ़ें »… Read More »
  • LIC Dhan Vriddhi Plan 869
    LIC Dhan Vriddhi Plan 869 Details, Example, Features and Benefits with Example LIC of India new plan launched 23, june 2023 which name is LIC Dhan Vriddhi Plan (Table No 869) is a Guaranteed returns an endowment insurance policy with savings where the single premium paid once at the start of the policy. ‘LIC’s Dhan… Read More »
  • LIC Jeevan Kiran Plan 870
    LIC Jeevan Kiran Plan 870: Eligibility, Features, Benefits, Maturity full details. LIC Jeevan Kiran Plan 870 – is a new term insurance plan by LIC OF INDIA. LIC Jeevan Kiran Plan 870 is a non-linked, non-participating, saving life insurance term insurance plan with return of all premium paid back to the policy holder at the… Read More »

One thought on “LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *