LIC एकल प्रीमियम एंडोवमेंट योजना 917

By | June 16, 2021

LIC एकल प्रीमियम एंडोवमेंट योजना 917 लाभ, मापदंड, उदाहरण पूरी जानकारी हिंदी में


LIC एकल प्रीमियम एंडोवमेंट योजना 917, (Table No 917) बचत के साथ एक सुरक्षा प्लान है, जहां पॉलिसी के प्रारंभ में प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान ही किया जाता है। इस प्लान में पालिसी धारक के जीवित रहने की स्थिति में पॉलिसी अवधि की समाप्ति पर एकमुश्त भुगतान के प्रावधान के साथ, पॉलिसी अवधि के दौरान होने वाली मृत्यु पर परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।

यह प्लान, इसकी ऋण सुविधा के माध्यम से तरलता आवश्यकताओं का भी ध्यान रखता है, कहने का तात्पर्य यह है की पालिसी लेने के एक वर्ष पश्चात् इस पालिसी के द्वारा ऋण लिया जा सकता है।

LIC एकल प्रीमियम एंडोवमेंट योजना 917
LIC एकल प्रीमियम एंडोवमेंट योजना 917

इस प्लान को हम एलआईसी की फिक्स्ड डिपाजिट प्लान (LIC FD PLAN) भी कह सकते हैं, इस प्लान को 10 साल  से 25 साल की अवधी के लिए लिया जा सकता है, यह योजना बालक/बालिकाओं के लिए उनकी शादी तथा शिक्षा की जरूरतों को पुरा करने के लिए अति उत्तम है, यदि प्लान को उनके जन्म पर ही ले लिया जाये।

LIC सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट योजना 917 की मुख्य विशेषताए


  • जीवन बीमा और निवेश का एक ठोस संयोजन
  • एलआईसी द्वारा घोषित बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस के लिए योग्य
  • तुलनात्मक रूप से उच्च बोनस
  • प्रीमियम भुगतान पर कर बचत u/s 80-C

यह भी पढ़ेंपरिवार की सुरक्षा के लिए LIC की बेहतरीन योजना

LIC सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान 917 से मिलने वाले लाभ


मृत्यु हितलाभ-: (a) जोखिम के प्रारंभ होने के दिनांक के पहले पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर: सेवा कर और ब्याज के बिना अतिरिक्त प्रीमियम, यदि कोई है, को छोड़कर एकल प्रीमियम ही वापस किया जाता है।

(b) जोखिम के प्रारंभ होने के दिनांक के बाद पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर: बीमाधन के साथ साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस, यदि कोई हो।

परिपक्वता राशि-: बीमाधन राशी के साथ साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस, यदि कोई हो, दिया जायेगा।

लाभ में सहभागिता-: पॉलिसी का निगम के लाभों में सहभागिता करेगी और निगम के अनुभव के अनुसार घोषित होने वाले साधारण प्रत्यावर्ती बोनस को प्राप्त करने के लिए पात्र होगी। पॉलिसी के अंतर्गत उस वर्ष में अंतिम अतिरिक्त बोनस भी निगम द्वारा समय-समय पर जारी नियमों और शर्तों के अंतर्गत घोषित किया जा सकता है।

LIC सिंगल प्रीमियम एंडॉमेंट प्लान 917 मापदंड


प्रवेश की आयुन्यूनतम आयु – 90 दिन (पूर्ण)
अधिकतम आयु – 65 वर्ष (निकटतम)
प्रीमियम भुगतान मोडएक बार प्रीमियम भुगतान
पॉलिसी अवधि10 से 25 वर्ष
बीमा राशिन्यूनतम: रु 50,000
अधिकतम: कोई सीमा नहीं (5000 के गुणकों में)
ऋण1 वर्ष के बाद
पालिसी समर्पण1 वर्ष के बाद

यह भी पढ़ेंबच्चों की बेहतरीन शिक्षा के लिए LIC की उत्तम योजना मनी बैक के साथ

LIC सिंगल प्रीमियम एंडॉमेंट प्लान 917 उदाहरण


समीर का एक उदाहरण निम्न विवरण के साथ इस योजना को खरीद रहा है।

बीमित रकम:           रु 8,00,000
पॉलिसी अवधि:        25 वर्ष
पॉलिसी खरीद वर्ष:    2016
आयु:                       25 वर्ष
एकल प्रीमियम:        रु 362,688 /-

परिपक्वता विवरण

अगर पॉलिसीधारक 25 साल तक जीवित रहता है तो परिपक्वता निम्नानुसार होगी।

परिपक्वता वर्ष

परिपक्वता आयु

परिपक्वता राशि

20415021,80,000/-

वर्ष के अनुसार बीमा तथा परिपक्वता राशि

YearAgeRisk Cover PremiumReturn
2016258408003626880
20172688160000
20182792240000
20192896320000
202029100400000
202130104480000
202231108560000
202332112640000
202433116720000
202534120800000
202635124880000
202736128960000
202837133040000
202938137120000
203039142800000
203140147280000
203241151760000
203342156240000
203443161520000
203544167200000
203645173680000
203746181760000
203847193840000
203948205920000
204049218000000
204150002180000
LIC सिंगल प्रीमियम एंडॉमेंट प्लान 917 उदाहरण

यह भी पढ़ेंLIC की इस योजना से पायें आजीवन पेंशन 

LIC प्लान 917 की अन्य विशेषताए


ऋण- इस योजना के अंतर्गत ऋण का लाभ, कंपनी द्वारा समय-समय पर निर्दिष्ट किए गए नियमों और शर्तों के तहत, प्रथम पॉलिसी वर्ष पूर्ण होने के बाद किसी-भी समय लिया जा सकता है।

अभ्यर्पण राशि- जीवन-बीमा खरीदना दीर्घावधि का निवेश है, हालांकि, योजना के अंतर्गत अभ्यर्पण राशि, अनुबंध की समय-पूर्व समाप्ति पर उपलब्ध होती है।

स्वीकृति-योग्य न्यूनतम गारंटीशुदा अभ्यर्पण राशि इस प्रकार होगी:

  • – प्रथम वर्ष: सेवा कर और अतिरिक्त प्रीमियम यदि कोई है, को छोड़कर एकल प्रीमियम का 70%
  • – उसके पश्चात: सेवा कर और अतिरिक्त प्रीमियम यदि कोई है, को छोड़कर एकल प्रीमियम का 90%.

इसके अतिरिक्त, निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस, यदि कोई है, भी भुगतान योग्य होगा, जो निहित बोनस पर लागू अभ्यर्पण राशि फ़ैक्टर से गुणा करने पर प्राप्त राशि के बराबर होगा, ये कारक पॉलिसी अवधि और उस पॉलिसी वर्ष पर निर्भर करेंगे जिसमें पॉलिसी अभ्यर्पित की जाती है।

कर-सेवा कर, यदि कोई हो, तो वह समय-समय पर लागू सेवा कर विनियमों और सेवा कर की दरों के अनुसार होगा।
प्रचलित दरों के अनुसार देय कर की राशि अतिरिक्त प्रीमियम सहित, यदि कोई हों, पॉलिसीधारक द्वारा प्रीमियम पर देय होगी भुगतान किए गए कर की राशि का विचार योजना के तहत भुगतान योग्य हितलाभों की गणना में नहीं किया जाएगा।

कूलिंग ऑफ़ अवधि- यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी के “नियम और शर्तों” से संतुष्ट न हो, तो वह पॉलिसी की तिथि से 15 दिन के कारण बताते हुए निगम को पॉलिसी वापस कर सकता/सकती है, इसकी प्राप्ति होने पर निगम पॉलिसी रद्द कर देगा और जमा की गई एकल प्रीमियम में से कवर की अवधि के लिए आनुपातिक जोखिम प्रीमियम, चिकित्सा परीक्षण, विशेष रिपोर्ट, यदि कोई हो, और स्टैम्प ड्यूटी, को घटाकर शेष राशि वापस लौटा देगा।

आत्महत्या-बीमित व्यक्ति के द्वारा जोखिम प्रारंभ होने की तिथि के एक वर्ष में किसी भी समय आत्महत्या (चाहे उस समय वह मानसिक रूप से स्वस्थ या अस्वस्थ रहा हो) करने पर यह पॉलिसी अमान्य मानी जाएगी और पॉलिसी के कारण निगम में कोई भी दावा मान्य नहीं होगा, सिवाय इसके कि यदि एकल प्रीमियम का अधिकतम 90% , किसी अतिरिक्त प्रीमियम को छोड़कर (एकल प्रीमियम पॉलिसियों के मामले में) भुगतान किया गया हो।

LIC की अन्य योजनायें

  • ​एलआईसी जीवन उमंग योजना
    LIC जीवन उमंग योजना, Table No 845, लाभ, उदाहरण in Hindi एलआईसी जीवन उमंग योजना – यह एक गैर बाजार लिंक योजना है जो बाजार जोखिम रहित योजना है। यह योजना प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत से प्रत्येक वर्ष उत्तरजीविता तक लाभ प्रदान करती है और पॉलिसी अवधि के दौरान परिपक्वता के समय या पॉलिसीधारक की… Read More »
  • यूलिप क्या है?
    यूलिप क्या है? जानें! कितना फायदा मिलता है यूलिप प्लान में यूलिप क्या है? What is ulip? यूलिप का मतलब होता है Unit Linked Insurance Plan – ULIP  means Unit Linked Insurance Plan. यूलिप क्या है? यूलिप को बहुत कम ही लोग जानते हैं, आजकल लम्बी अवधि के लिये निवेश करने वालों के लिये यूलिप… Read More »
  • बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा क्लेम कैसे लें?
    बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा क्लेम कैसे लें? हिंदी में आज में इस पोस्ट के माध्यम से आपको ‘बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा क्लेम कैसे लें?’ के बारे में जानकारी दूंगा। LIC इंश्योरेंस का क्लेम करना बहुत कठिन काम है, जिसे बड़े ध्यान से करना पड़ता है। क्योंकि एक छोटी सी… Read More »
  • प्रधान मंत्री वय वंदना योजना
    पिछले वित्तीय वर्ष में भारत के वरिष्ठ नागरिको के लिए जिनकी आयु 60 या उससे ऊपर थी उनके लिए एल आई सी ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना निकाली थी,जिसकी पेंशन दर 9.58% थी। इस साल भी एल आई सी ने वरिष्ठ नागरिको के लिए के लिए पेंशन  योजना प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) एल आई सी प्लान 842 की घोषणा की है, इस प्लान में भारत सरकार तथा LIC के सांझा प्रयास द्वारा 8.30% सालाना ब्याज की घोषणा की गई है।
  • एलआईसी न्यू मनी बैक प्लान 820
    एलआईसी न्यू मनी बैक प्लान 820 | विशेषताएं | जानकारी | फायदे | उदाहरण एलआईसी न्यू मनी बैक प्लान 820 : LIC न्यू मनी बैक प्लान 820 – एक गैर-लिंक जीवन बीमा पॉलिसी है जो गारंटीकृत रिटर्न और बोनस प्रदान करती है। इस योजना में प्रीमियम को 15 वर्षों की अवधि के लिए भुगतान किया जाता है, जबकि पॉलिसी… Read More »

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:

बास्पा नंद पंचोली
संपर्क सूत्र-: 9891009400
Email-basupancholi@gmail.com
कार्यालय का पता:-
25, केजी, मार्ग, जीवन प्रकाश भवन
भारत का एलआईसी, शाखा इकाई 117 तीसरा तल,
सी.पी. नई दिल्ली -110001

I hope “LIC सिंगल प्रीमियम प्लान 917” के बारे में ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर हाँ तो इसे अपने सभी Friends के साथ Social media पर Share जरुर करें ताकी आपकी मदद से दुसरे लोग भी इस योजना की जानकारी को पढ़ सकें,और वो इसका लाभ ले सके, कोई ऐसी जानकारी रह गयी हो और आप जानना चाहते हो तो आपके सुझाव व प्रस्ताव स्वीकार्य हैं और नीचे दिए गए comment box में टिप्पणी भी अवश्य दें! धन्यवाद..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *