LIC AGENT COMMISSION RATE

LIC Agent Commission Rate 2023 – 2024


YEARFOR ENDOWMENT PLANSFOR MONEY BACK PLANS
1st YR.25%20%
BONUS COMMISSION40% OF COMMISSION40% OF COMMISSION
2nd YR. TO 3rd YR.7.5%7.5%
4th YEAR onward5%5%
1st YR.SINGLE PREMIUM PLAN ULIP PLANS(MARKET PLANS)
Commission2%2% and 5% onward
LIC Agent Commission Rate 2020 – 2021

LIC Agent Commission Rate 2020 – 2021 – LIC के सभी रेगुलर प्लानों में पहले वर्ष ज्यादातर 25% commission दिया जाता है तथा इसके साथ कमीशन पर 40% अलग से बोनस कमीशन के रूप में भी दिया जाता है। मतलब आपको 15 साल या इससे ज्यादा के योजनाओं पर पहले वर्ष लगभग 35% कमीशन दिया जाता है।

जैसा की आप ऊपर दिए गए तालिका में भी देख सकते हैं दुसरे साल और तीसरे साल 7.5% कमीशन तथा आगे के सभी सालों के लिए 5% कमीशन LIC of India द्वारा अपने एजेंटों को दिया जाता है।

सिंगल प्रीमियम वाली पालिसी में आपको 2% का कमीशन दिया जाता है जो केवल 1 बार ही दिया जाता है। इसी प्रकार ULIP प्लानों में आपको प्रथम वर्ष 5% तथा आगे के सालों के लिए केवल 2.5% ही कमीशन दिया जाता है।

यह भी पढ़ें » मात्र 50 रुपये में LIC POSP Life Insurance एजेंट कैसे बने?

LIC Agent Kitna kamata hai – उदाहरण


अब आपको नीचे दी गई तालिका के माध्यम से LIC Agent Commission Rate को समझाने की कोशिश करते हैं कि एक LIC एजेंट यदि ₹10000 प्रतिवर्ष प्रीमियम वाली पॉलिसी किसी एक व्यक्ति को 20 साल के लिए बेचता है तो उसे  कितना Commission LIC से प्राप्त होगा।

ENDOWMENT TYPEMONEY BACK TYPE
1st वर्ष :10000 X 25% – 25001st वर्ष :10000 X 15% – 1500
Bonus : 2500 X 40% – 1000Bonus : 1500 X 40% – 600
2nd वर्ष :10000 X 7.5% – 7502nd वर्ष :10000 X 10% – 1000
3rd वर्ष :10000 X 7.5.% – 7503rd वर्ष :10000 X 10% – 1000
4th वर्ष :10000 X 5% – 5004th वर्ष :10000 X 6% – 600
5th वर्ष :10000 X 5% – 5005th वर्ष :10000 X 6% – 600
6th वर्ष :10000 X 5% – 5006th वर्ष :10000 X 6% – 600
7th वर्ष :10000 X 5% – 5007th वर्ष :10000 X 6% – 600
8th वर्ष :10000 X 5% – 5008th वर्ष :10000 X 6% – 600
9th वर्ष :10000 X 5% – 5009th वर्ष :10000 X 6% – 600
10th वर्ष :10000 X 5% – 50010th वर्ष :10000 X 6% – 600
11th वर्ष :10000 X 5% – 50011th वर्ष :10000 X 6% – 600
12th वर्ष :10000 X 5% – 50012th वर्ष :10000 X 6% – 600
13th वर्ष :10000 X 5% – 50013th वर्ष :10000 X 6% – 600
14th वर्ष :10000 X 5% – 50014th वर्ष :10000 X 6% – 600
15th वर्ष :10000 X 5% – 50015th वर्ष :10000 X 6% – 600
16th वर्ष :10000 X 5% – 50016th वर्ष :10000 X 6% – 600
17th वर्ष :10000 X 5% – 50017th वर्ष :10000 X 6% – 600
18th वर्ष :10000 X 5% – 50018th वर्ष :10000 X 6% – 600
19th वर्ष :10000 X 5% – 50019th वर्ष :10000 X 6% – 600
20th वर्ष :10000 X 5% – 50020th वर्ष :10000 X 6% – 600
टोटल : – 13500टोटल : – 14300
FOR SINGLE PREMIUM
COMMISSION IS
2%

ऊपर दी गई तालिका के अनुसार यदि LIC एजेंट किसी व्यक्ति को रूपये 10,000 की पालिसी 20 साल के लिए बेचता है तो LIC एजेंट को पहले साल रुपये 2500 कमीशन के तथा 1000 रुपये बोनस के, दोनों को जोड़ें तो कुल 3500 रुपये कमीशन के रूप में दिए जायेंगे। दुसरे और तुसरे साल 750, 750 रुपये तथा बाकि 17 सालों के लिए 500 रुपये दिए जायेंगे। यदि Policy Holder हर साल LIC की premium जमा करता रहेगा तो इस प्रकार केवल एक व्यकित से LIC एजेंट ने कुल कमीशन कमाया 13500 रुपये। यदि हम बहुत सारे लोगों की पालिसी करें तो आप सोच सकते हैं की आपको कितना कमीशन मिलेगा।

LIC में यदि आप टिके रहते है और LIC को बेहतर Business प्रदान करते हैं तो आपको LIC कमीशन के अलावा कई प्रकार की अन्य सुविधाएँ भी प्रदान करती है जो आपको नीचे बताई गई हैं।

  1. ब्याज मुक्त एडवांस : जैसे त्यौहार, दोपहिया, चार पहिया वाहन, आवास ऋण पर( सब्सिडी), बाढ़ एवम सूखा राहत आदि
  2. ग्रेच्‍युटी की सुविधा : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने एजेंटों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए ग्रेच्युटी की राशि बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी है, यह एजेंट बनने के 15 साल बाद दिया जाता है
  3. कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति , डायरी, केलेन्डर, विजिटिंग कार्ड, लेटर पेड, एजेंट आयु में छूट के साथ LIC of India का कर्मचारी बन सकना एवम् उसे साक्षात्कार में प्राथमिकता दी जाती है
  4. (जोनल मैनेजर क्लब एजेंट को) सेवानिवृत्ति नहीं, आजीवन आय (आप आजीवन नवीकरण कमीशन प्राप्त कर सकते हैं)
  5. पेंशन के लिए पात्र – आपकी आगे की पालिसी कमीशन आपको पेंशन के रूप में मिलती रहती है

यह भी पढ़ेंOnline LIC Agent application form

LIC AGENT COMMISSION ILLUSTRATION CHART


नीचे दिए चार्ट के अनुसार यदि आप काम करेंगे तो आप देख सकते हैं की आप कितना ज्यादा कमा सकते हैं।

LIC agent commission chart 2023
LIC AGENT COMMISSION CHART

Bank FD, Share market, Mutual fund इन सब में अब कुछ नहीं रखा है। Crypto currency में एक बार इन्वेस्टमेंट करके देखो, मालामाल हो जाओगे, मात्र Rs.1000 से शुरुवात कर सकते हैं। Try करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से app download कर सकते है।👇https://wazirx.com/invite/2qtqw4gb

यह भी पढ़ें सफल LIC Agent कैसे बनें

I hope “LIC Agent Commission Rate 2020 – 2021 ” के बारे में ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर हाँ तो इसे अपने सभी Friends के साथ Social media पर Share जरुर करें ताकी आपकी मदद से दुसरे लोग भी इस योजना की जानकारी को पढ़ सकें, और वो इसका लाभ ले सके।

9 thoughts on “LIC AGENT COMMISSION RATE

  1. raja singh

    Sir,

    I have deposite single premium for table no.861 but I have not received commission on it

    Thanks

    Raja Singh

    Reply
  2. Vinita.Soans

    Dear Sir/Madam,

    I want to join as a LIC Agent, would request you to guide for the same and how to proceed.

    Thanks and best regards,
    Vinita

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *