LIC जीवन शांति पेंशन

By | May 12, 2019

LIC जीवन शांति पेंशन – हर साल मिलेगी 1,40,000 रु. की रुपए की पेंशन आजीवन


LIC जीवन शांति पेंशन – हर साल मिलेगी 1,40,000 रु. की पेंशन आजीवन LIC जीवन शांति प्लान में, भारतीय जीवन बीमा निगम – LIC आपको सुरक्षा देने के लिए कई ऐसी स्कीम चलाता है जिसे लेकर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

जानिए क्या है ये स्कीम :

भारतीय जीवन बीमा निगम – LIC OF INDIA आपको सुरक्षा देने के लिए कई ऐसी स्कीम चलाता है जिसे लेकर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं, LIC ने कुछ ही समय पहले ‘जीवन शांति प्लान‘ की शुरुआत की है, इस पॉलिसी की खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन।

यह भी पढ़ें :- LIC जीवन अक्षय 6 पेंशन प्लान

आइए आपको बताते हैं इस पॉलिसी की खासियतों के बारे में मान लीजिए कि 50 वर्ष का कोई व्यक्ति 20,36,000 रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे तुरंत 140,000 रू. की वार्षिक पेंशन मिलने लगेगी। लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं, इस प्लान के लॉन्च के मौके पर LIC के अध्यक्ष ने बताया है कि यह जीवन शांति प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है यानी इसका बाजार जोखिम से कोई मतलब नहीं है। साथ ही यह एकल प्रीमियम भुगतान योजना है जिसमें बीमा धारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प है।
इस योजना को यानि LIC जीवन शांति प्लान ऑनलाइन और साथ ही ऑफ़लाइन भी खरीदा जा सकता है। एलआईसी की जीवन शांति प्लान 850 एक व्यापक वार्षिकी योजना है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलता है।

BUY ONLINE LIC's PLAN

यह भी पढ़ें :- LIC वय वंदना पेंशन योजना

जीवन शांति प्लान 850 पॉलिसी की विशेषताएं :-

LIC एजेंट B. N . Pancholi के मुताबिक ‘जीवन शांति योजना‘ एक जबरदस्त योजना है, यह सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन योजना है, इसमे आपको केवल एक ही बार पैसा जमा करना है। इसकी खूबियां कुछ ऐसी है :-

  • (1) लोन की सुविधा – इसमे आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है।
  • (2) 3 महीने के बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है, बिना किसी मेडिकल दस्तावेज के।
  • (3) तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ की जा सकती है, स्थगित वार्षिकी के विकल्प में।।
  • (4) जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं।
  • (5) तुरंत पेंशन लगभग LIC के जीवन अक्षय VI के ही बराबर मिलेगी।
  • (6) 5 वर्ष से 20 वर्ष के स्थगित अवधि में पेंशन दर 9.5% से 21% तक गारंटीड मिलेगी वो भी आजीवन।
  • (7) आयकर में छूट- इसमे आपको u/s 80 c के अंतर्गत आय कर में छूट दी जाती है।

उदाहरण द्वारा ऐसे समझें :-

अगर 50 वर्ष का व्यक्ति 20,36,000 रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे तुरंत 1,40,000 रु. आजीवन वार्षिक पेंशन मिलेगी, किन्तु Deferred विकल्प के अंतर्गत उसे निम्नलिखित धनराशि मिलेगी :-

  • 1 वर्ष बाद- 1,40,000 वार्षिक
  • 5 वर्ष बाद- 1,84,000 वार्षिक
  • 10 वर्ष बाद- 2,60,000 वार्षिक
  • 15 वर्ष बाद- 3,40,000 वार्षिक
  • 20 वर्ष बाद- 3,95,000 वार्षिक

महत्वपूर्ण बात यह है कि उपरोक्त दरों में पेंशन की आपको गारंटी दी जाती है। इस उम्र के लोग ले सकते हैं इस योजना का फायदा – LIC की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं। जीवन शांति प्लान 850 में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद तथा इसे सरेंडर पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है।
तत्काल और स्थगित वार्षिकी दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी, और यह लिखित में मिलेगा योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है, एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है, जीवन शांति प्लान 850 ऑनलाइन और साथ ही ऑफ़लाइन भी खरीदा जा सकता है, यह योजना LIC के पुराने प्लान LIC जीवन अक्षय 6 जैसा ही है। LIC जीवन अक्षय 6 ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भी लिया जा सकता जा है

यह भी पढ़ें :– Difference between LIC Jeevan Akshay and Jeevan Shanti

एलआईसी की जीवन शांति प्रीमियम योजना की सुविधाएं

  • तत्काल वार्षिकी (Immediate Annuity)
  • गैर-लिंक्ड
  • लाभ में कोई हिस्सेदारी नहीं
  • सिंगल प्रीमियम एन्युइटी प्लान
  • स्थगित वार्षिकी (Deferred Annuity)
  • वार्षिकी प्रकार दोनों के लिए पॉलिसी की शुरुआत में गारंटीकृत एन्युइटी दरें
  • विभिन्न वार्षिकी विकल्प चयनित विकल्प में कोई बदलाव की अनुमति नहीं है
  • सिंगल प्रीमियम एन्युटी प्लान
  • खरीद मूल्य (+) अर्जित गारंटीकृत जोड़ (-) मृत्यु की तारीख तक या कुल वार्षिक भुगतान खरीद मूल्य का 110% जो भी अधिक हो।

I hope ” LIC जीवन शांति पेंशन प्लान 850 ” के बारे में ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर हाँ तो इसे अपने सभी Friends के साथ Social media पर Share जरुर करें ताकी आपकी मदद से दुसरे लोग भी इस योजना की जानकारी को पढ़ सकें, और वो इसका लाभ ले सके, कोई ऐसी जानकारी रह गयी हो और आप जानना चाहते हो तो आपके सुझाव व प्रस्ताव स्वीकार्य हैं और नीचे दिए गए comment box में टिप्पणी भी अवश्य दें! धन्यवाद….

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:

बास्पा नंद पंचोली
संपर्क सूत्र-: 9891009400
Email-basupancholi@gmail.com
कार्यालय का पता:-
25, केजी, मार्ग, जीवन प्रकाश भवन
भारत का एलआईसी, शाखा इकाई 117 तीसरा तल,
सी.पी. नई दिल्ली -110001

  • LIC Jeevan Utsav Plan 871
    LIC Jeevan Utsav Plan 871, Benefits, Features, parameter and Review Introducing LIC of India new plan launched on 29th. November 2023 which name is LIC Jeevan Utsav Plan 871 (LIC Table no. 871) is a combination of insurance, savings and pension. LIC Jeevan Utsav insurance plan 871 will provide assured returns and after maturity, the… Read More »
  • LIC धन वृद्धि प्लान 869
    LIC धन वृद्धि प्लान 869 की विशेषताएं, फायदे, उदाहरण, हिंदी में LIC of India ने 23 जून 2023 से एक नई योजना जिसका नाम “LIC धन वृद्धि प्लान 869” है की शुरुआत कर दी है, यह एक एकल प्रीमियम योजना है, LIC धन वृद्धि प्लान 869 में परिपक्वता से पहले आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती… Read More »
  • LIC जीवन किरण 870
    LIC जीवन किरण 870, विवरण, पात्रता, विशेषताएं हिंदी में LIC जीवन किरण 870 – LIC OF INDIA द्वारा एक नई टर्म योजना है। LIC जीवन किरण योजना 870 एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान वापसी योजना है। LIC OF INDIA ने इस योजना को जून 2023 को launch किया है। यह भी पढ़ें »… Read More »
  • LIC Dhan Vriddhi Plan 869
    LIC Dhan Vriddhi Plan 869 Details, Example, Features and Benefits with Example LIC of India new plan launched 23, june 2023 which name is LIC Dhan Vriddhi Plan (Table No 869) is a Guaranteed returns an endowment insurance policy with savings where the single premium paid once at the start of the policy. ‘LIC’s Dhan… Read More »

3 thoughts on “LIC जीवन शांति पेंशन

  1. Pingback: LIC Jeevan Shanti 858 » LIC launches new deferred annuity plan 858

  2. Pingback: LIC Jeevan Akshay VII » Table No 857, New Pension Plan 2020 in Hindi

  3. Pingback: LIC Jeevan Akshay VII » LIC Jeevan Akshay VII, Table No 857 Full details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *