LIC NEED BASED PLAN-1
Table of Contents
ऊपर दिए गए चित्र में एल आई सी की 6 पालिसियों का समावेश किया गया है ,इस पालिसी में LIC के प्लान 841,821,843 और 845 का कॉम्बिनेशन बनाया गया है,यदि इस पालिसी को कोई व्यक्ति जिसकी आयु 30 वर्ष है उस व्यक्ति को रूपये 31,128/- की प्रीमियम प्रत्येक वर्ष देनी होगी और उसके बाद प्रत्येक 4 साल में 12,000/-5वे साल में 15,000/-8वे साल में 12,000/- 10वे साल में 15,000/-12वे साल में 12,000/-15वे साल में 15,000/-16वे साल में 12,000/-17वे साल में 1,05,000/-18वे साल में 1,10,000/-19वे साल में 1,15,000/-20वे साल में 27,000/-24वे साल में 1,15,000/-25वे साल में 1,67,000/-और 26वे साल से 16000/-प्रत्येक वर्ष आजीवन दिया जायेगा
यह पालिसी उन व्यक्तियों के लिए उचित है,जो पालिसी के दौरान कुछ धन वापसी के रूप में लेना चाहते हैं,जो की पालिसी के दौरान आर्थिक समस्या ना आये और बिमा भी बना रहे
LIC NEED BASED PLAN-2
एल आई सी की जीवन लाभ पालिसी में सिर्फ 15 साल ही प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है उसके बाद 6 साल के लिए विस्तारित अवधि होती है तथा 21वे साल में पालिसी पूर्ण हो जाती है,यदि कोई पिता यह चाहता है की उसे एक लिमिटेड अवधी के लिए भुगतान करना है तथा बाद में बच्चे के 21 साल पूर्ण होने पर उसकी उच्च शिक्षा के लिए भुगतान प्राप्त हो तो यह पालिसी उचित है
उदाहरण के लिए यदि कोई पिता अपने बेटे के लिए उसके जन्म के समय 10 लाख का बिमा अपने नाम से लेता है, जिसके लिए उसे रूपये 4729/-प्रत्येह महीने 15 साल की अवधी तक देने होंगे,15 साल की अवधी में उसके द्वारा 8,20,095/- का भुगतान किया जायेगा तथा बेटे की 21साल की उम्र में उसे रूपये 20,00,000/-का भुगतान एल आई सी द्वारा किया जायेगा जो बेटे की उच्च शिक्षा के लिए प्रयोग किया जा सकता है