Tag Archives: PRADHAN MANTRI VAYA VANDANA APPLICATIPON FORM

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना

पिछले वित्तीय वर्ष में भारत के वरिष्ठ नागरिको के लिए जिनकी आयु 60 या उससे ऊपर थी उनके लिए एल आई सी ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना निकाली थी,जिसकी पेंशन दर 9.58% थी। इस साल भी एल आई सी ने वरिष्ठ नागरिको के लिए के लिए पेंशन  योजना प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) एल आई सी प्लान 842 की घोषणा की है, इस प्लान में भारत सरकार तथा LIC के सांझा प्रयास द्वारा 8.30% सालाना ब्याज की घोषणा की गई है।