LIC AGENT DELHI

LIC AGENT DELHI – NCR

LIC AGENT IN DELHI
LIC AGENT DELHI

LIC AGENT DELHI – मेरा नाम बी.एन.पंचोली है। मैं भारतीय जीवन बीमा – LIC of India मैं एक बीमा सलाहकार (LIC Agent Delhi) के रूप में सन 2010 से में कार्यरत हूँ।

मैं अपने उन समस्त बीमा धारको को धन्यवाद देना चाहूँगा जिनके विश्वास से मेरी जीविका और सफलता दोनों उनके कारण है। भारतीय जीवन बीमा निगम की योजना हमेशा भारतीय समाज के हित में होती है। परन्तु निगम के योजना के लाभ काफी लोगों तक नहीं पहुंच पाते है। शायद यही वजह है कि आज भी काफी लोग निगम की योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है।

यही कारण है कि मेरे मन में यह साइट www.licbestplan.in बनाने का विचार आया, ताकि निगम कि हर जानकारी साधारण तरीके से आप सभी तक पंहुचा सकूं। इस साइट में आप निगम की योजना की जानकारी तो प्राप्त करेंगे ही, परन्तु निगम की योजना के जरिये अपने जीवन के तमाम जरुरतो के लिए प्लान कैसे करे इस विषय में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। जैसे हर इंसान अपना पुरा जीवन सम्मान के साथ व्यतीत करना चाहता है और वह भी खुद के बल पर, परन्तु बुढ़ापे में उसकी यह सोच अधूरी हो जाती है क्यों? बुढ़ापे में बेहतर जीवन व्यतीत करने के लिए क्या करे इसके बारे में यहाँ आपको जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयाश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  How to become LIC Agent?

हर माता पिता चाहता है कि मेरा बच्चा बड़ा होकर मुझसे भी एक बेहतर (सफल) व्यक्ति बने। समाज की हर सुख सुविधा उसके पास हो। उसकी शिक्षा दीक्षा में कभी कोई समस्या ना हो। एक बच्चे की पढाई में क्या खर्च होगा और उसका प्रावधान निगम की योजनाओ के जरिये किस प्रकार से कर सकते है इस सम्बन्ध में भी जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास इस साइट में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  HOW TO BECOME A SUCCESSFUL LIC AGENT

बच्चियों की शिक्षा और विवाह भी माता पिता की एक बड़ी जिम्मेदारी हमारे भारतीय समाज में मानी गई है। निगम की योजनाओ के जरिये इस हेतु बेहतर प्रबंध माता पिता कैसे कर सकते है इस विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराइ जा रही है।

इसके आलावा निगम की योजनाओ को प्रॉपर्टी की तरह कैसे ले सकते है? यदि घर के मुखिया की आकस्मिक मृत्यु हो जाये और परिवार की सारी जरुरतो की पूर्ति कैसे हो ? इन सभी आवश्यकता की पुर्ति निगम की योजनाओ के जरिये बेहतर तरीके से आप कैसे कर सकते है इस साइट में दिखाया जा रहा है।

LIC में 10 वर्षों का अनुभव – LIC AGENT IN DELHI

प्राय: यह देखा जाता है कि इंश्योरेंस मार्केट भर गया है अव्यवस्थित एजेंट्स से बहुत बार ऐसे एजेंटों 10-12 पॉलिसी करने के बाद काम ज्यादा नहीं चलने के कारण से यह व्यवसाय छोड़ दिया है। ऐसे ग्राहक जिन्होंने  पॉलिसी ली है, किसी भी सेवा को लेने में परेशानी आती है जैसे कि दावे लेने, ऋण लेने, पॉलिसी पुनरुद्धार, असाइनमेंट, पॉलिसी में कोई अन्य बदलाव आदि। ऐसे एजेंट सद् व्यवसाय को बेवजह नुकसान पहुंचाते है।

हम एलआईसी से पिछले 10 वर्षों से जुड़े हैं और 1000 से अधिक संतुष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करते हैं। कोई एक पॉलिसी बेचने के बाद हम यह नहीं मानते कि बात खत्म हो गई है, बल्कि यह 20-35 साल का संबंध है कि शुरू में समझते हैं और मान लेते हैं कि सही सेवा देने पर आप हमें और संदर्भ दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें :   What is LIC CCA and RCA agent?

यदि आप ऑनलाइन प्लान लेना चाहते हैं तो दिक्कत यह आती है कि आपके प्रश्नों का व्यक्तिगत रूप से कोई जवाब नहीं देता  है। पॉलिसी लेने के बाद यदि आप ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करते हैं तो आपको विभिन्न विकल्पों के लिए अलग-२ बटन दबाने पड़ते  और आपका समय ख़राब होता है। परन्तु हमारे केस में आप मिस्ड कॉल भी देंगे तो हम आपको वापस कॉल करेंगे।

इन सभी चीजो के बावजुद मैं आप के सुझाव भी जानना चाहूँगा। यदि आप कोई ऐसी चीज़ चाहते हो जो आप और आप जैसे अन्य लोगो के लिए हितकर हो तो आप हमें अवस्य बताये। अपनी क्षमताओ के आधार पर मै पुरा करने का प्रयाश करूँगा। हाँ, यदि आप अपनी पॉलिसी के सम्बन्ध में जानकारी पाना चाहते है तो आप अपने कांटेक्ट डिटेल के साथ अपना पालिसी नंबर हमें मेल कर सकते है या फिर कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें ! LIC Agent in Delhi

बास्पा नन्द पंचोली – LIC AGENT DELHI

CON. 9891009400

ईमेल- basupancholi@gmail.com

कार्यालय पता: -25, के.जी मार्ग, जीवन प्रकाश भवन

भारत का एलआईसी, शाखा इकाई -117

तीसरी मंजिल, सी.पी. नई दिल्ली -110001

LIC AGENT DELHIBaspa Nand Pancholi, I am the Life Insurance Advisor with LIC. I can help you providing Life Insurance Advice/Financial planning, take LIC Policies for you and for your family. Please contact me at 9891009400 and write to me at basupancholi@gmail.com

Services that I offer

  • New LIC Policy Quotes and Completion
  • Complete guidance
  • Doorstep Premium Collection Service
  • Personalized Policy Recommendations
  • Renewal / Revival of Lapsed Policies
  • Human Life Value Calculation
  • Life Time Services

FOR MORE INFORMATION PLEASE CONTACT -:

BASPA NAND PANCHOLI

CON. 9891009400

Email-basupancholi@gmail.com

Office Address:-25,KG,Marg,Jeevan Prakash Building.

LIC of India,Branch Unit-117.

3rd floor,C.P. New Delhi-110001

2 thoughts on “LIC AGENT DELHI

  1. Pingback: LIC Jeevan Amar Plan » LIC का नया TERM PLAN Call-9891009400

  2. V..P .GAHLOT

    Hello what commissiom offer for Pradhan mantri vye verdh yojna , finaly

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *